Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्ली की रहने वाली अभिनेत्री Neha Pathak को सुजॉय मुखर्जी ने आगामी फिल्म प्रोजेक्ट्स के लिए साइन किया

नई दिल्ली। दिल्ली की रहने वाली अभिनेत्री नेहा पाठक ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत फ़ेलिसिटी थिएटर से की, जो भारत में बेहतरीन नाटकों के मंचन के लिए जाना जाता है। फ़ेलिसिटी थिएटर के संस्थापक राहुल भुचर के नेतृत्व में, इस थिएटर ने कई सफल नाटक प्रस्तुत किए हैं, जिनमें “हमारे राम” प्रमुख है, जिसमें मशहूर कलाकार आशुतोष राणा, तरुण खन्ना और कई अन्य कलाकारों ने अभिनय किया है।

पिछले छह वर्षों में नेहा ने थिएटर जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कई प्रमुख नाटकों में हिस्सा लिया है, जिनमें पुणीत इस्सर द्वारा निर्देशित “महाभारत” और दिग्गज अभिनेता-निर्देशक राकेश बेदी द्वारा निर्देशित हास्य नाटक “रॉंग नंबर” शामिल हैं। नेहा की बहुमुखी अदाकारी ने उन्हें थिएटर की दुनिया में खूब सराहा और मान्यता दिलाई है।

नेहा की प्रतिभा सिर्फ रंगमंच तक ही सीमित नहीं रही है। थिएटर के अलावा उन्होंने कई शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है और पैन इंडिया के विभिन्न ब्रांड्स के लिए प्रिंट शूट भी किए हैं। अपने शिल्प के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें अलग-अलग माध्यमों में अपनी पहचान बनाने का मौका दिया है।

हाल ही में नेहा का जुड़ाव जॉय मुखर्जी प्रोडक्शन्स के साथ हुआ है, जो सुजॉय मुखर्जी का प्रोडक्शन हाउस है। उन्होंने नेहा को एक गणपति गीत और शॉर्ट फिल्म “काला जल” के लिए साइन किया, जिसमें उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाया गया। उनकी अदाकारी से प्रभावित होकर, सुजॉय मुखर्जी ने उन्हें दो और प्रोजेक्ट्स के लिए साइन किया है। इनमें से एक आगामी फिल्म “ब्रोकन मैरिज” होगी, जो नेहा के करियर में एक नया और रोमांचक अध्याय जोड़ेगी।

थिएटर में मजबूत आधार और फिल्मों व डिजिटल मीडिया में बढ़ते प्रभाव के साथ, नेहा पाठक एक उभरती हुई प्रतिभा हैं। रंगमंच से लेकर स्क्रीन तक का उनका सफर उनकी मेहनत और अभिनय के प्रति जुनून का प्रमाण है।

Exit mobile version