Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पसली में चोट के बावजूद सलमान ने फिल्म ‘Sikander’ के गाने ‘Bam Bam Bhole’ की शूटिंग पूरी की

Salman completed the shooting

Salman completed the shooting

मुंबई : बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने पसली में चोट लगने के बावजूद अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ के गाने ‘बम बम भोले’ की शूटिंग पूरी की। सलमान खान की मेहनत और काम के प्रति लगन कमाल की है। अपने काम को लेकर उनके जूनून का कोई जवाब नहीं है। सलमान दर्द को कभी आड़े नहीं आने देते और हर हाल में दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार रहते हैं।

हाल ही में पसली में चोट लगने के बावजूद सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ के जबरदस्त गाने ‘बम बम भोले’ की शूटिंग पूरी की। एक फैन ने वीडियो शेयर किया जिसमें सलमान को अपनी चोटिल पसली को पकड़ते हुए दर्द में देखा गया। इसके बावजूद सलमान एक्टिव बने हुए हैं, इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं और फैंस और मीडिया से भी मिल रहे हैं।

काम और टीम के प्रति प्रोफेशनल

‘बम बम भोले’ होली सीन पर आधारित गाना है, जिसमें बड़े सेट पर कई डांसर्स और एक्टर्स के साथ शूटिंग की गई है। गाने में जबरदस्त एनर्जी और परफेक्शन की जरूरत थी। अपनी चोट की तकलीफ के बावजूद सलमान ने शूटिंग जारी रखने का फैसला किया, जिससे बड़े लेवल पर हो रही इस शूटिंग में कोई रुकावट न आए। सलमान ने शूट कैंसिल न करके ये साबित कर दिया कि वो अपने काम और टीम के प्रति कितने प्रोफेशनल और डेडीकेटेड हैं।

गाने के डांस मूव्स आसान नहीं थे, और चोट के चलते हर मूव सलमान के लिए एक परीक्षा जैसा था। लेकिन सलमान ने अपने हौसले, नेचुरल चार्म और प्रोजेक्ट के लिए कमिटमेंट के दम पर दर्द के बावजूद बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। सलमान इस ईद पर फिल्म सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुरुगदॉस ने किया है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।

Exit mobile version