Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महाराष्ट्र सरकार की एडवाइजरी पर दिलजीत दोसांझ ने फैंस से कहा- फिक्र न करें ये मेरे लिए …

Diljit Dosanjh in Mumbai : दिलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट से पहले महाराष्ट्र सरकार की ओर से थमाई गई एडवाइजरी को लेकर रिएक्ट किया। फैंस को बेफिक्र रहने की सलाह दी। कॉन्सर्ट के दौरान अपने फैंस को संबोंधित करते हुए उन्होंने सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी पर राय रखी।

दरअसल, एडवाइजरी में उन्हें ऐसे गानों पर परफॉर्म करने से रोकने की बात थी जो ड्रग्स, हिंसा और शराब को बढ़ावा देते हो। इसके साथ ही कहा गया था कि स्टेज पर बच्चों को न आने दिया जाए।

“जितना मजा करने आएंगे मैं उसका डबल करवाऊंगा”
दिलजीत दोसांझ ने कहा, ’मैंने कल अपनी टीम से पूछा कि मेरे खिलाफ कोई एडवाइजरी तो नहीं है, बोला सब ठीक है। आज सुबह उठा तो पता चला कि मेरे खिलाफ एडवाइजरी जारी हो चुकी है। आप फिक्र न करें, सारी एडवाइजरी मेरे लिए ही है। आप जितना मजा करने आएंगे मैं उसका डबल करवाऊंगा।’

गुवाहाटी में दौरा समाप्त होगा-
नोटिस के बारे में बोलने से पहले, दिलजीत ने अपनी कश्मीर यात्रा के बारे में बात की और कहा कि वह वास्तव में ‘स्वर्ग‘ है। दोसांझ ने चंडीगढ़, पुणे, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ, अहमदाबाद, दिल्ली, इंदौर और जयपुर में प्रदर्शन किया है। गुवाहाटी में उनके प्रदर्शन के बाद उनका दौरा समाप्त होगा।

कश्मीर को कहा अलविदा-
इससे पहले 19 दिसंबर को दिलजीत ने अपने खास अंदाज में कश्मीर को भावुक विदाई दी थी। उन्होंने कश्मीर को अलविदा कहते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं। अपने इंस्टाग्राम पर ‘हौसला रख’ अभिनेता ने कैप्शन के साथ तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, ‘‘अलविदा कश्मीर, आज रात मुंबई दिल-लुमिनाती टूर।’’

शांतिपूर्ण शिकारा की सवारी का आनंद-
इससे पहले गायक ने दिल छू लेने वाला वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह डल झील पर एक शांतिपूर्ण शिकारा की सवारी का आनंद ले रहे थे, जिसमें उनके चारों ओर बर्फ से ढके पहाड़ थे।

Exit mobile version