Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘Doosri Maa’ एक्ट्रेस ‘Neha Joshi’ ने रक्षाबंधन से जुड़ी भावनाएं की साझा

 

मुंबई: टीवी शो ‘दूसरी मां’ में यशोदा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा जोशी ने रक्षा बंधन से जुड़ी भावनाएं शेयर की। नेहा का एक बड़ा भाई है, जिन्हें वह राखी बांधती है। भाई-बहन की जोड़ी त्योहार के अवसर पर कुछ मीठे व्यंजनों का आनंद लेती है। उसी के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा, ‘हर साल, मैं और मेरा भाई इस त्योहार को बेहद उत्साह के साथ मनाते हैं।

मैं रोजाना अपने बड़े भाई की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हूं और इस खास दिन पर मैं यह सुनिश्चित करती हूं कि उसे पता चले कि मैं उससे कितना प्यार करती हूं। परंपरा का पालन करते हुए मैं उसके बैठने के लिए फर्श पर एक स्क्वायर बनाती हूं, उसके माथे पर तिलक लगाती हूं, आरती करती हूं और साथ में हमारी पसंदीदा मिठाइयों का आनंद लेती हूं।

सबसे अच्छी बात तब होती है जब पूजा के बाद गिफ्ट्स दिए जाते हैं।’अभिनेत्री ने आगे कहा कि अपने शूटिंग शेड्यूल के चलते, वह इस बार रक्षा बंधन के लिए अपने भाई से नहीं मिल सकेंगी, लेकिन उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि उनका प्यार राखी के रूप में उन तक पहुंचे। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इस साल जयपुर में ‘दूसरी मां’ की शूटिंग कर रही हूं, इसलिए मैं रक्षाबंधन पर अपने भाई से नहीं मिल सकती।

लेकिन मैंने उसे कूरियर से एक खूबसूरत राखी भेजी है, उससे एक और अद्भुत गिफ्ट की उम्मीद है (हंसते हुए)। उम्र के अंतर के बावजूद हमारा बंधन मजबूत है। उसका अटूट समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है, और मैं उनके प्रोत्साहन के लिए हमेशा आभारी हूं। ‘दूसरी मां’ सोमवार से शुक्रवार तक एंड टीवी पर प्रसारित होता है।

Exit mobile version