Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इस वजह से Jasmin Bhasin की आंखें हुई खराब, दिखना बंद हुआ तो पहुंचीं अस्पताल, आंखों पर बांधी पट्टी

मुंबई : टीवी और पॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने एक इवेंट में कॉन्टैक्ट लेंस पहना था, जिसके बाद एक्ट्रेस को आंखों में दिक्कत होने लगी। दर्द असहनीय हो गया, जिसके बाद एक्ट्रेस डॉक्टर के पास गईं, जहां एक्ट्रेस को बताया गया कि उनकी आंखों का कॉर्निया खराब हो गया है और इसे ठीक होने में 4 से 5 दिन लगेंगे। डॉक्टर ने एक्ट्रेस की आंखों पर पट्टी बांध दी है, जिसके कारण अब वह देख नहीं पा रही हैं।

लेंस लगाने से बढ़ी समस्या

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए एक्ट्रेस ने इस बारे में पूरी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि वह 17 जुलाई को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली गई थीं। जहां मैं तैयार हो रही थी और मुझे नहीं पता कि मेरे लेंस में क्या समस्या थी लेकिन लेंस पहनने के बाद मेरी आंखों में दर्द होने लगा और दर्द धीरे-धीरे बढ़ता गया। मैं डॉक्टर के पास जाना चाहती थी लेकिन चूंकि यह काम की कमिटमेंट थी इसलिए मैंने पहले इवेंट में जाने और फिर डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया। उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने इवेंट में धूप का चश्मा पहना हुआ था और टीम चीजों को संभालने में मेरी मदद कर रही थी। एक समय ऐसा आया जब मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, घटना के बाद उसी रात मैं आई स्पेशलिस्ट के पास गई। उन्होंने मुझे बताया कि मेरी कॉर्निया क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने तुरंत मेरी आँखों का इलाज किया और मेरी आँखों पर पट्टी बाँध दी। अगले दिन मैं मुंबई चला गई। यहां मैं अपना इलाज जारी रख रही हूं।’ फैंस फिलहाल उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

Exit mobile version