मुंबई: मुंबई स्थित थियेटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक संदिग्ध ने स्प्रे छिड़क दिया। इससे वहां मौजूद लोगों की तबीयत बिगड़ गई। शो को करीब 20 मिनट तक रोकना पड़ा। बांद्रा के गेटी गैलेक्सी थियेटर में फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों का दावा है कि मध्यांतर के बाद एक शख्स ने अचानक ही सिनेमाहॉल में पेपर स्प्रे छिड़क दिया। जिससे वहां मौजूद लोगों को खांसी आने लगी और कुछ लोग उल्टी करने लगे। इसके बाद शो को तुरंत रुकवाया गया। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें थियेटर के अंदर लोग बेहाल दिख रहे हैं। खांसते और इधर उधर जाते देखे जा सकते हैं। पुष्पा-2 को पैन इंडिया रिलीज किया गया है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। डे वन हैदराबाद में भगदड़ मची और एक महिला की मौत हो गई। इस मामले में एक्टर अल्लू अजरुन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है।