Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एल्विश यादव का रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल से इंकार, चाजर्शीट में खुलासा

नोएडा: यूट्यूबर एल्विश यादव और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस अदालत में 1,200 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। इसमें उससे पूछे गए बयान के साथ-साथ अन्य सभी साक्ष्यों को भी दर्ज किया गया है, जिन्हें पुलिस ने जुटाया था। आरोपी से पूछे गए सवालों के जवाब में काफी विरोधाभास देखने को मिला है।

दरअसल, पिछले महीने पुलिस ने इस मामले में एल्विश और उसके 8 अन्य साथियों के खिलाफ 1,200 पन्नों की चाजर्शीट दायर की थी। अब इस चाजर्शीट के कुछ विवरण सामने आए हैं। पुलिस ने एल्विश यादव से सांप और जहर पार्टी को लेकर कई सवाल किए। हर बार उसने ‘जानकारी नहीं है ‘ जवाब दिया।

उसने सभी आरोप को गलत बताया। जब उससे पूछा गया कि पार्टी में कौन-कौन आया था, उसने ‘जानकारी नहीं है‘ कहकर टाल दिया। पार्टियां किसने ऑर्गेनाइज की, कौन दोस्त शामिल हुए, सांप कहां से आए, जहर किसने निकाला, सांपों का क्या हुआ-ऐसे तमाम सवालों के जवाब एल्विश ने नहीं दिए।

Exit mobile version