Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘एक दुआ’ को नेशनल अवार्ड मिलने पर ईशा देओल खुश, कहा: ‘मैं हर किसी को….’

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐशा देओल ने अपनी फिल्म ‘एक दुआ ’ के लिये नेशनल फिल्म अवार्ड जीतने पर खुशी जतायी है। 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 के विजेताओं का ऐलान हो गया है।एशा देओल की फिल्म ‘एक दुआ’ को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में विशेष सम्मान दिया गया। फिल्म ‘एक दुआ’ को नॉन फीचर स्पेशल मेंशन अवार्ड में मेंशन किया गया है।एशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म ‘एक दुआ से दो तस्वीरें शेयर की हैं।

पहली तस्वीर में वह बुर्का पहने हुए नजर आ रही हैं, तो वहीं दूसरे पोस्टर में वह एक नन्हीं लड़की के साथ बैठकर नमाज अदा कर रही हैं। फिल्म से इन दोनों पोस्टर को शेयर करते हुए ऐशा ने कैप्शन में लिखा,आज सातवें आसमान पर हूं, क्योंकि मेरी फिल्म ‘एक दुआ’ ने 69वां नेशनल अवॉर्ड जीता है। बतौर प्रोड्यूसर और एक्टर नॉन फीचर स्पेशल कैटेगरी में इस फिल्म को सम्मान मिलना मेरे लिए बहुत ही बड़ी बात है। ह

मारी फिल्म का सब्जेक्ट भ्रूण हत्या को रोकने और छोटी लड़कियों को सुरक्षित रखने पर आधारित है। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड फिल्म में जो सम्मान मिला है, उससे मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं।मैं हर किसी को धन्यवाद देना चाहती हूं। खासकर अपने फैंस को, जिनका प्यार-सपोर्ट और दुआ मेरी फिल्म के साथ रही है। ‘एक दुआ’ की पूरी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।खासकर मेरे डायरेक्टर राम कमल मुखर्जी का, जिन्होंने मेरे साथ मिलकर इस फिल्म को बनाया। ढेर सारा प्यार और आभार।

Exit mobile version