Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रिलीज होने से पहले ही ‘टाइगर 3’ ने जीता सबका दिल, एडवांस बुकिंग में हुई ताबड़तोड़ कमाई

मुंबई: फिल्म निर्माण कंपनी ‘यशराज फिल्म्स’ (वाईआरएफ) ने दीपावली पर रिलीज होने वाली सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म ‘टाइगर 3’ की टिकटों की अग्रिम बुकिंग रविवार को शुरू कर दी जिसके बाद अबतक फिल्म करोड़ों की कमाई कर चुकी है।मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें इमरान हाशमी भी नजर आएंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार रात 8 बजे तक इस फिल्म के कुल 2 लाख 66 हजार 995 टिकट बिक चुके हैं। बता दें कि, ये टिकट ओपनिंग डे यानी 12 नवंबर के लिए हैं। वहीं कमाई की बात की जाए तो, फिल्म ने रिलीज के पहले ही 7.46 करोड़ का शानदार बिजनेस भी कर लिया है। सलमान खान और कैटरीना कैफ जितना अपनी फिल्म का बीते दिनों एक सॉन्ग रुआं भी रिलीज किया गया था। अब तक टाइगर-3 के दो गाने आउट हो चुके हैं।

 

 

Exit mobile version