Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हर पल आखिरी लगता है…धर्मेंद्र की बातें सुन भावुक हुए फैंस, बोले- हमारी उम्र भी आपको लग जाए

हिंदी सिने जगत के ही मैन धर्मेंद्र (Dharmendra) जितना अपनी अदायगी से दर्शकों को लुभाते हैं उतना ही सोशल मीडिया पोस्ट से भी छाए रहते हैं। एक नई पोस्ट में 89 वर्षीय अभिनेता ने दिल की बात शायराना अंदाज में बयां की तो प्रशंसक भावुक हो उठे। धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर अपना पोट्रेट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हर पल लगता है…… पल ये आखिरी है। जी भर कर लूं बातें मैं आपसे, ऐसा सभी को लगता है। हमेशा साहसी और पॉजिटिव बने रहो दोस्तों।”

सोशल मीडिया पर खासा पसंद किए जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र की लेटेस्ट पोस्ट पर उनके बेटे और अभिनेता सनी देओल ने दिल वाले इमोजी के साथ अपने जज्बात दिखाए। वहीं, उनके प्रशंसक भावुक नजर आए और कमेंट कर अभिनेता से कहा कि वह ऐसी बातें न किया करें।

एक यूजर ने लिखा, “उगता हुआ सूरज आपको दुआ दे, खिलता हुआ फूल आपको खुशबू दे, हम तो देने के काबिल नहीं हैं, देने वाला आपको हजार खुशियां दे। सर, आप जैसा इंसान, आप जैसा एक्टर इस दुनिया में दोबारा नहीं मिलेगा।” दूसरे यूजर ने लिखा, “सर, आप उदास क्यों हैं?” तीसरे ने लिखा, “ऐसा मत बोलिए सर जी।” एक अन्य यूजर ने धर्मेंद्र को जिंदादिल बताते हुए आगे लिखा, “धरम जी, सपने में भी कभी ऐसा ख्याल न लाइए। आप ऐसी बातें ना करें। आपको नहीं पता कि आप कितनों को जीने का हौसला देते हैं। आप खुश, दीर्घायु और हमेशा स्वस्थ रहें। ईश्वर से यही प्रार्थना है।”

इससे पहले धर्मेंद्र ने होली के मौके पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में छोटे बच्चे टीवी के सामने मस्ती करते नजर आए। टीवी पर पाजी का गाना तू जो कहेगा मैं वो सब करूंगा… बज रहा है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, “देखिए कैसे ये बच्चे मेरे पुराने गाने का लुत्फ उठा रहे हैं।”

तू जो कहेगा मैं वो सब करूंगा… गाना फिल्म मां का है, जिसे आवाज मोहम्मद रफी ने दी थी।

Exit mobile version