Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘Naatu Naatu’ की ऑस्कर जीत में पिता-पुत्र की जोड़ी का अहम योगदान

लॉस एंजेलिस: 95वां ऑस्कर अवॉर्ड की शाम म्यूजिक डायरेक्टर एमएम केरावनी और प्ले बैक सिंगर काल भैरव की पिता-पुत्र की जोड़ी के लिए खास रही। उनके ‘नाटू नाटू’ गाने ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में अवॉर्ड हासिल कर इतिहास रच दिया। केरावनी ने आइकॉनिक सॉन्ग के लिए म्यूजिक कंपोज किया है, उनके बेटे काल भैरव ने सिंगर राहुल सिप्लिगुंज के साथ मिलकर गाने में अपनी आवाज दी है।

लॉस एंजेलिस में डॉल्बी ऑडिटोरियम में दर्शकों को भारतीय समयानुसार सोमवार की सुबह पिता और पुत्र दोनों को सुनने का अवसर मिला। काल भैरव ने स्टेज पर ‘नाटू नाटू’ की अपनी लाइव रेंडिशन से ऑस्कर के ऑडियंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। थोड़ी देर बाद, केरावनी अवॉर्ड लेने स्टेज पर आए। केरावनी टॉलीवुड, बॉलीवुड और कॉलीवुड में एक जाना-माना नाम है, जबकि उनके बेटे काल भैरव प्लेबैक सिंगर के रूप में अपना नाम बना रहे हैं।

Exit mobile version