Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फवाद खान की ‘जो बचाए हैं संग समेट लो’ बनी ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली पहली सीरीज

कराची: स्टार फवाद खान और माहिरा खान स्टारर फिल्म ‘जो बचाए हैं संग समेट लो’ ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाला पहला पाकिस्तानी शो बन गया है।सीरीज में सनम सईद और अहद रिजा मीर भी हैं। यह फरहत इश्तियाक के इसी नाम के 2013 के सबसे ज्यादा बिकने वाले उर्दू भाषा के नॉवेल का आधिकारिक रूपांतरण है।

सीरीज की कहानी हार्वर्ड के छात्र सिकंदर के इर्द-गिर्द घूमती है। वह जीवन बदलने वाली एक घटना का अनुभव करता है जो उसे दूसरों को दूर रखने पर मजबूर करती है। लिजा एक टैलेंटेड आर्टस्टि है, जो जीवन को खुलकर जीती है, लेकिन उसका अतीत परेशानी से भरा रहा है। वे इटली में मिलते हैं।फवाद ने अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में अपनी जगह बनाई है।

उन्होंने बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में एक्टिंग की है। अपने एक्टिंग स्किल से दर्शकों पर एक मजबूत छाप छोड़ी है।शो की शूटिंग पाकिस्तान, यूके और इटली समेत अन्य जगहों पर शुरू होगी, हालांकि अभी तक सीरीज की कोई आधिकारिक रिलीज डेट नहीं है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Exit mobile version