Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Stree 2 Box Office Collection: फिल्म ‘स्त्री 2’ का जलवा बरकरार, लगातार तोड़ रही सारे रिकॉर्ड…Box-Office पर 308 करोड़ की कमाई

मुंबई: बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म स्त्री 2 ने भारतीय बाजार में 300 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। दर्शकों को बता दे कि फिल्म ‘स्त्री 2’ वर्ष 2018 में रिलीज सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है। फिल्म ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राज कुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार हैं। अमर कौशिक के निर्देशन में बनीं फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ रही है।

फिल्म स्त्री 2 ने अपने पहले हफ्ते में कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सैकनलिक की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्त्री 2 ने 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर 308 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। उम्मीद जतायी जा रही है कि स्त्री 2, जल्द हीं भारतीय बाजार में 400 करोड़ की कमाई कर लेगी। स्त्री 2′ का निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर किया है।

Exit mobile version