Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

KGF के इतिहास से लेकर भारतीय पौराणिक कथाओं तक से है फिल्म ‘Thangalaan’ का कनेक्शन

मुंबई : चियान विक्रम स्टारर फिल्म “तंगलान” का मच अवेटेड ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। ट्रेलर में प्रभावशाली, रहस्यमय और जादुई दुनिया की झलक दिखाई गई है। चियान विक्रम का कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन और डायरेक्टर पा. रंजीत का शानदार डायरेक्शन इस ट्रेलर को जबरदस्त बनाता है। ट्रेलर ने सभी को फिल्म की कहानी के बारे में और ज्यादा जानने के लिए उत्सुक कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म KGF (कोलार गोल्ड फील्ड) के इतिहास के बारे में है और इसमें भारतीय पौराणिक कथाओं के खास हिस्सों को भी शामिल किया गया हैं।

एक इंडस्ट्री के इंडिपेंडेंट सूत्र के अनुसार, “तंगलान KGF (कोलार गोल्ड फील्ड) की असल कहानी को सामने लाने जा रहा है, जिसमें भारतीय पौराणिक कथाओं का एक खास हिस्सा होगा। कहानी में भारतीय पौराणिक कथाओं के कुछ एलिमेंट्स को शामिल किया जाएगा, जिसे ओरिजनल कहानी के साथ मिलाकर दर्शकों को एक कमाल का विजुअल एक्सपीरियंस करने मौका मिलेगा।

ट्रेलर में मालविका मोहनन को भी आरती के रूप में दिखाया गया है। वह अलौकिक शक्तियों वाली जादूगरनी की भूमिका निभा रही हैं, जो कहानी में और रोमांच जोड़ती है। फिल्म में हम विक्रम और मालविका के बीच एक बड़ा टकराव देखेंगे, जिसे पर्दे पर देखना थ्रिल से भरपूर होगी। तंगलान 15 अगस्त 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है।

Exit mobile version