Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सिर्फ एक कला नहीं सच्चाई की गहराई में जाने की यात्रा है फिल्म निर्माण : Vivek Agnihotri

Vivek Agnihotri

Vivek Agnihotri

Vivek Agnihotri : ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘वैक्सीन वॉर’ जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रशंसकों के साथ एक वैचारिक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माण सिर्फ एक कला नहीं। सोशल मीडिया पर वैचारिक पोस्ट के साथ अक्सर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग सेट से ली गई तस्वीरें साझा कर प्रशंसकों को बारीकी के साथ बताया कि फिल्म निर्माण सच्चाई की गहराई में उतरने की एक यात्रा है।

पोस्ट साझा कर अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, कि ‘फिल्म निर्माण सिर्फ एक कला नहीं है, यह सच्चाई की गहराई में जाने की यात्रा है। यह कथाओं को तोड़ने, नजरिए को चुनौती देने और ऐसी कहानियां बनाने के बारे में है, जो मानवीय चेतना के मूल को हिला देती है। बता दें कि साझा की गई तस्वीरें ‘द दिल्ली फाइल्स’ शूटिंग सेट से ली गई, जिसमें विवेक रंजन अग्निहोत्री निर्देशन करते नजर आ रहे हैं।

गंभीर मुद्दों पर शानदार फिल्मों का निर्माण करने वाले अग्निहोत्री का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी वैचारिक पोस्ट से भरा पड़ा है। वह कभी फिल्म की कहानी को लेकर तो कभी सेट से तस्वीरें साझा कर दर्शकों के साथ रूबरू होते रहते हैं। हाल ही में अग्निहोत्री ने अपनी आगामी ‘द दिल्ली फाइल्स’ के सेट से तस्वीरें साझा कर बताया था कि फिल्म का हर सीन दर्द और सच्चाई को बेहतर तरीके से पर्दे पर उतारता है।

‘द दिल्ली फाइल्स’ की शूटिंग में व्यस्त निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर लिखा था, ‘‘हर शॉट, हर सीन दर्द, गुस्से और सच्चाई की कहानी कहता है। ‘द दिल्ली फाइल्स’ जल्द आ रहा है, उसके लिए तैयार रहें। अग्निहोत्री ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें विवेकानंद की तस्वीर के साथ कुछ जली हुई किताबें और अखबार भी नजर आई थी।

पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा था, कि ’द दिल्ली फाइल्स अपडेट बंगाल की असली कहानी, बंगालियों की जुबानी, पिछले छह महीनों से मैं अलग-अलग शहरों और गांवों में घूम रहा हूं, लोगों से बातचीत कर रहा हूं। स्थानीय संस्कृति और इतिहास को लेकर रिसर्च कर रहा हूं। अपनी अगली फिल्म के लिए बंगाल के हिंसक इतिहास के मूल कारण को समझने की कोशिश कर रहा हूं।’ द दिल्ली फाइल्स का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री और निर्माण अभिषेक अग्रवाल व विवेक मिलकर कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।

Exit mobile version