Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

First Liplock Movie: जानिए भारतीय सिनेमा में पहला लिप-लॉक कब और कौन सी मूवी में हुआ

आज के दौर में हिंदी फिल्मों में इंटीमेट सीन्स और खासकर लिपलॉक सीन्स होना आम बात हो गई है। बल्कि यह कहना गलत नहीं होगा कि बिना किसिंग सीन्स के तो जैसे फिल्में बनना बहुत रेयर हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में किसिंग सीन या लिपलॉक का चलन कबसे शुरू हुआ? क्या आप उस पहली हिंदी फिल्म का नाम जानते हैं जिसमें लिपलॉक हुआ था। आपको जानकर हैरानी होगी कि पहली हिंदी फिल्म जिसमें लिपलॉक सीन पर्दे पर दिखाया गया था, वह आजादी से पहले ही शूट हुई थी। उस दौर में लिपलॉक तो दूर रोमांटिक सीन्स का शूट होना भी एक बहुत बड़ी बात हुआ करती थी। लेकिन ऐसे दौर में ही पहला लिपलॉक सीन शूट हुआ था और इस फिल्म का नाम कर्मा था. यह फिल्म 1933 में रिलीज हुई थी जिसमें देविका रानी और हिमांशू राय ने लीड किरदार अदा किए थे।

बता दें कि इस फिल्म से पहले ही देविका रानी और हिमांशु राय ने शादी कर ली थी। इसका मतलब यह है कि फिल्म कर्मा में देविका किसी और के साथ नहीं बल्कि अपने पति के साथ ही लिपलॉक कर रही थीं.गौरतलब है कि फिल्म में हिमांशु राय न सिर्फ बतौर एक्टर काम कर रहे थे बल्कि वे इसके मेकर भी थे।

 

 

Exit mobile version