Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एनटीआर जूनियर की फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ की पहली झलक हुई रिलीज

मुंबई: मैन ऑफ मासेस एनटीआर जूनियर की आने वाली फिल्म‘देवरा: भाग 1’की पहली झलक रिलीज हो गयी है।कोराताला शिव द्वारा निर्देशित और युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, फिल्म ‘देवरा: भाग 1’नंदमुरी कल्याण राम द्वारा प्रस्तुत की गई है। अनिरुद्ध रविचंदर ने इस फिल्म का संगीत तैयार किया है।

‘देवरा: भाग 1’की पहली झलक रिलीज कर दी गयी है। यह शानदार झलक फिल्म के भव्य पैमाने और देवरा के किरदार का परिचय देती है। एनटीआर जूनियर ने हर भाषा में अपने रोंगटे खड़े कर देने वाले डायलॉग को परफेक्शन के साथ पेश कर सबको चौंका दिया है। ‘देवरा: पार्ट 1’में सह-कलाकार सैफ अली खान और जान्हवी कपूर हैं। यह फिल्म 05 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी।

टी-सीरिज के यूट्यूब चैनल पर देवारा पार्ट 1 की झलक रिलीज की गई है। इस वीडियो में जूनियर एनटीआर के किरादर की झलक देखने को मिली है। इस वीडियो के आखिर में एक्टर कहते सुनाई दे रहे हैं कि- इस समंदर ने मछलियों से ज्यादा खून-खंजर देखें, शायद इसी लिए इसे लाल समंदर कहते हैं।

वीडियो में एक्टर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं, जिसे देखने को बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और हाई हो सकता है। फिल्म की इस झलक को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। अब इस झलक को देखने को बाद दर्शकों बेसब्री से इसके टीजर और ट्रेलर का इंताजर कर रहे हैं।

Exit mobile version