मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया की आने वाली फिल्म ‘अपूर्वा’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म अपूर्वा में तारा सुतारिया के साथ अभिषेक बनर्जी, धैर्य करवा और राजपाल यादव की अहम भूमिका है.स्टार स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज की थ्रिलर फिल्म ‘अपूर्वा’ 15 नवंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है।
तारा सुतारिया ने इस फिल्म को लेकर बात करते हुए बताया कि ‘यह एक ऐसी साधारण लड़की की शक्तिशाली और रोमांचकारी कहानी है, जो हर किसी को पसंद आएगी। यह मेरे लिए जीवन भर की भूमिका है और मैं दर्शकों को ‘अपूर्वा’ में मेरे परिवर्तन को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका ट्रेलर भी लॉन्च किया जाएगा।