मुंबई: भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने अभिनेता अरविंद अकेला की आने वाली फिल्म ‘कौन अपना कौन पराया’ का पहला लुक आज राम नवमी के शुभ अवसर पर रिलीज कर दिया गया है।श्री पद्मावती पिक्चर्स के बैनर तले बन रही फिल्म कौन अपना कौन पराया के निर्माता जगदीश के अंजानी और निर्देशक अरविंद चौबे हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक में चार अलग-अलग किरदार दर्शाये गए है। जिसमे अरविंद अकेला कल्लू एक बच्चे को अपने गोद मे सीने चिपकाए हुए नज़र आ रहे है।
वही मणि भट्टाचार्य और रक्षा गुप्ता इमोशन लुक में नज़र आ रही है।उसके अलावा भी दो दमदार अलग किरदार दिख रहे है।इस फिल्म के लेखक सलिल सुधाकर ,संगीतकार साजन मिश्रा ,गीतकार राजेश मिश्रा,आजाद सिंह,शेखर मधुर,अनूप तिवारी हैं।फ़िल्म कौन अपना कौन पराया के निर्देशक अरविंद चौबे ने कहा, यह फ़िल्म पूरी तरहरर से कर्मशियल फ़िल्म है जिसके कहनी भी दमदार और फ्रेश है,जिसमे एक्शन ,इमोशन और एंटरटेनमेंट का फूल डोज है।
अरविन्द अकेला कल्लू ने कहा, कौन अपना कौन पराया पूरी तरह से सामाजिक फ़िल्म है, जिसकी शूटिंग बहुत भव्य तरीके से की गयी है।रामनवमी पर इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक रिलीज होना मेरे लिए शुभ संकेत है।