मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘भोला’ का पहला गाना नजर लग जायेगी रिलीज हो गया है। अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भोला को लेकर चर्चा में है।फिल्म भोला का पहला गाना ‘नजर लग जाएगी’ रिलीज हो गया है। यह एक रोमांटिक ट्रैक है, जिसे अजय देवगन और अमाला पॉल पर फिल्माया गया है।
इस गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं वहीं जावेद अली ने इसे गाया है।गाने में अजय और अमाला की क्यूट सी लव स्टोरी देखने को मिल रही है।’भोला’ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जो तमिल फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है।अभिनय के साथ- साथ अजय देवगन ने फिल्म भोला को निर्देशित भी किया है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू, दक्षिण भारतीय अभिनेता कार्थी शिवकुमार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।