मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की आने वाली फिल्म जवान का पहला गाना जिंदा बंदा रिलीज हो गया है।दक्षिण भारतीय निर्देशक एटली की आने वाली फिल्म जवान में शाहरूख खान की मुख्य भूमिका है। फिल्म जवान का प्रिव्यू हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया। फिल्म जवान का पहला गाना जिंदा बंदा रिलीज हो गया है। इस गाने को संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। वहीं, लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखा है।
जवान का जिंदा बंदा सॉन्ग एक फुट-टैपिंग डांस नंबर है। गाने में शाहरुख खान जोश और पूरी एनर्जी के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं। जवान के इस गाने में शाह रुख के पीछे बैकग्राउंड में सिर्फ फीफेल जूनियर आर्टिस्ट नजर आ रही हैं। शाहरूख ने जिंदा बंदा सॉन्ग को 1000 फीमेल डांसर्स के साथ शूट किया है। गाने को हिंदी के साथ तमिल में वंधा एडम और तेलुगु में धूम्मे धूलिपेला नाम से भी रिलीज किया गया है।
एटली द्वारा निर्देशित, ‘जवान’ रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जो गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।