Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Saif Ali Khan पर हुए हमले पर आदित्य ठाकरे से लेकर वारिस पठान ने उठाए महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर सवाल

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे और एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह घटना महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की पूरी तरह से अव्यवस्था को उजागर करती है। पिछले 3 वर्षों में हिट एंड रन मामले, अभिनेताओं और राजनेताओं को धमकाया जाना और बीड और परभणी जैसे मामले केवल यह दिखाते हैं कि सरकार अपराध को रोकने और कानून और व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से विफल रही है। साथ ही वारिस पठान ने भी बांद्रा जैसे पॉश इलाके में ऐसी घटना होने पर इसे सरकार की नाकामी बताया।

आदित्य ठाकरे ने एक्स पोस्ट में कहा, सैफ अली खान के घर घुसपैठ और चाकू से हमला चौंकाने वाला है। हमें यह सुनकर राहत मिली है कि वह स्थिर हैं और ठीक हो रहे हैं और हम प्रार्थना करते हैं कि कठिन समय खत्म हो जाए और वह जल्द से जल्द सामान्य स्थिति में लौट आएं। हालांकि, यह घटना महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की पूरी तरह से अव्यवस्था को उजागर करती है। पिछले 3 वर्षों में, हिट एंड रन मामले, अभिनेताओं और राजनेताओं को धमकाया जाना और बीड और परभणी जैसे मामले केवल यह दिखाते हैं कि सरकार अपराध को रोकने और कानून और व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से विफल रही है। क्या सरकार में कोई ऐसा है, जो नागरिकों की सुरक्षा की परवाह करता हो?

वारिस पठान ने कहा कि मुंबई का बांद्रा पॉश इलाका है। इस इलाके में काफी सारे फिल्म स्टार के घर हैं। यहां पर आए दिन इस तरह की घटना होना, यह साफ दिखाता है कि राज्य में प्रशासन फेल है। पहले सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई। उसके बाद बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की गई। और अब रात में ढाई बजे के करीब एक अज्ञात हमलावर ने सैफ अली खान पर हमला कर दिया।

उन्होंने आगे कहा, वह चाकू लेकर घर में घुस जाता है और सैफ अली खान जैसे स्टार पर 6 बार चाकू से वार करता है। राज्य की कानून व्यवस्था किस दिशा में जा रही है। अपरा‍ध‍ियों के दिलों में डर, खौफ सब खत्म हो चुका है। वह भी यह घटना उस रात में हुई, जिस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में ही थे।

Exit mobile version