Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

न्यूयॉर्क लौटीं ग्लोबल स्टार Priyanka Chopra, बोलीं- ‘घर जैसा कुछ भी नहीं’

मुंबई: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भारत में कई सप्ताह तक शूटिंग करने के बाद आखिरकार न्यूयॉर्क पहुंच चुकी हैं। घर पहुंचकर उत्साहित अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला और खुशी जाहिर की। चोपड़ा ने बताया कि घर जैसा कुछ नहीं है। प्रियंका ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सैक्शन पर एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में शहर का नजारा है, जिसमें नदी, ऊंची इमारतें और हाईवे पर दौड़ती कारें दिखाई दे रही हैं। इससे पहले, अभिनेत्री ने वीडियो के जरिए एक महिला के स्वाभिमान की कहानी सुनाई। प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक घटना का जिक्र किया, जिसमें वह एक अमरूद बेचने वाली महिला से प्रेरित हुईं। वीडियो में अभिनेत्री कहती नजर आईं, ‘मैं ऐसा अक्सर नहीं करती, लेकिन आज मैं बहुत प्रेरित हुई।

मैं न्यूयॉर्क जाने के लिए मुंबई से विशाखापट्टनम एयरपोर्ट जा रही थी और मैंने एक महिला को अमरूद बेचते हुए देखा।’ उन्होंने आगे बताया, ‘मुझे अमरूद बहुत पसंद हैं, इसलिए मैंने उसे रोका और पूछा कि सारे अमरूद कितने के हैं। उसने कहा, ‘150 रुपए’, तो मैंने उसे 200 रुपए दिए और वह मुझे छुट्टे पैसे देने की कोशिश कर रही थी, तो मैंने कहा, आप प्लीज इसे रख लीजिए, मगर उसने ऐसा नहीं किया। प्रियंका ने आगे कहा, ‘वह अमरूद बेचती थी और उसके पास कैश नहीं था, तो उसे लेने के लिए वह थोड़ी देर के लिए कहीं चली गई और लाल बत्ती के हरे होने से पहले (ट्रैफिक खुलने से पहले) वह वापस आ गई और उसने मुझे 2 और अमरूद दिए। वह फ्री में पैसे नहीं चाहती थी। वास्तव में, मैं इससे बहुत प्रभावित हुई।’

Exit mobile version