Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Kavya में Govind Pandey की एंट्री, इस किरदार में आएंगे नजर

मुंबईः काव्य-एक जज्बा, एक जुनून के कलाकारों में शामिल हुए एक्टर गोविंद पांडे ने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की और इसे अपने लिए एक रोमांचक यात्र बताया। काव्या- एक जज़्बा, एक जुनून पहले ही दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना चुका है। कहानी एक आईएएस अधिकारी काव्या (सुम्बुल तौकीर खान) की जीवन पर आधारित है, जिसका उद्देश्य देश की सेवा करना और आम आदमी के लिए सही काम करना है। शो के कलाकारों में गोविंद पांडे शामिल हो गए हैं, जो आदिराज प्रधान (मिश्कत वर्मा) के पिता गिरिराज प्रधान का किरदार निभाएंगे।

पढ़ें बड़ी खबरें : भूकंप के झटकों से थर्राया ये देश, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 4000 के पार, देखें तबाही की भयनाक तस्वीरें

गोविंद द्वारा चित्रित गिरिराज सरपंच है। वह अपनी चतुराई और गणनात्मक दृष्टिकोण के साथ राजनीतिक सीढ़ी चढ़ रहा है। अपने किरदार को लेकर गोविंद ने कहा, काव्या – एक जज़्बा, एक जुनून की दुनिया में कदम रखना मेरे लिए एक रोमांचक यात्रा है। गिरिराज एक शातिर दिमाग वाला व्यक्ति है, जो खुद को, खासकर महिला के आगे हारता नहीं देख सकता। काव्या के साथ उसका टकराव उन कई टकरावों में से एक है जिसका सामना उसे जल्द ही करना पड़ेगा।’

पढ़ें बड़ी खबरें : अब इस मंदिर में नहीं कर सकेंगे मां के चरण स्पर्श, जानिए पूरा मामला

उन्होंने आगे कहा, ‘इस अहंकारी, फिर भी सफल किरदार को निभाना मुझे वास्तव में उत्साहित करता है और मैं शो में अगले अध्याय के सामने आने का इंतजार नहीं कर सकता।‘ पीके, हिंदी मीडियम आदि में अपने काम से फेमस गोविंद को उनकी असाधारण प्रतिभा और स्क्रीन पर विभिन्न प्रकार के पात्रों को चित्रित करने की क्षमता के लिए जाना जाता है। अपनी कला के प्रति उनके समर्पण और उनकी भूमिकाओं में गहराई और प्रामाणिकता लाने की उनकी क्षमता ने उन्हें टेलीविजन इंडस्ट्री में एक सम्मानित व्यक्ति बना दिया है। काव्या- एक जज्बा, एक जुनून सोनी पर प्रसारित होता है।

Exit mobile version