Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गेसिंग गेम शुरू, Soham Shah स्टारर ‘Crazxy’ में कौन बना है किडनैपर? इस शुक्रवार फिल्म होगी रिलीज

Crazxy

Crazxy : जब से सोहम शाह ने क्रेजी अनाउंस की है, तब से एक्साइटमेंट लगातार बढ़ती जा रही है। टीजर ने फिल्म की दीवानगी की हल्की झलक दी थी, लेकिन ट्रेलर ने तो पागलपन को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया है। ये सिर्फ एक और थ्रिलर नहीं, बल्कि ऐसा एक्सपीरियंस है, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया।

मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी दिलचस्प झलकियों के जरिए ऑडियंस को पूरी तरह बांधे रखा है, वहीं अभिमन्यु के अस्तित्व को लेकर सस्पेंस भी बरकरार रखा है। साथ ही, उन्होंने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है—आखिर किडनैपर कौन है?

Crazxy
Crazxy

हां, क्रेजी का जाल जैसे-जैसे रिलीज के करीब आ रहा है, और भी उलझता जा रहा है। फिल्म ने ऑडियंस को पूरी तरह से कन्फ्यूज़ और रोमांच से भर रखा है। चाहे टीजर हो, ट्रेलर हो या गाने—हर बार एक आवाज अभिमन्यु का पीछा करती सुनाई देती है, जो उसकी बेटी के किडनैपिंग के बदले फिरौती मांग रही है।

इससे कई सवाल खड़े हो गए हैं—आखिर किडनैपर कौन हो सकता है? उसका मकसद क्या है? उसने खास तौर पर अभिमन्यु की बेटी को ही किडनैप क्यों किया है? सोशल मीडिया पर मेकर्स ने एक बड़ा सवाल छोड़ दिया है—”आपको क्या लगता है, किडनैपिंग के पीछे कौन हो सकता है?” उन्होंने कैप्शन में लिखा है—

“किडनैपर कौन? अपनी राय कमेंट्स में बताइए!🧐 “क्रेजी सिनेमाघरों में 28 फरवरी, 2025 से!”

सोहुम शाह की क्रेजी बॉलीवुड थ्रिलर जॉनर में लाएगी नया ट्विस्ट। स्लीक विजुअल्स, दमदार सिनेमैटोग्राफी और जबरदस्त सस्पेंस के साथ क्रेजी दर्शकों को एक क्रेज़ी राइड पर ले जाने के लिए तैयार है। गिरीश कोहली द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म को सोहुम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अंकित जैन को-प्रोड्यूसर हैं। क्रेजी 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Exit mobile version