विज्ञापन

गुरदीप संधू और सुमन भट्टी का गाना ‘अग भूल के पराली नू ना लायो’ आया चर्चा में

शाहकोट: गुरदीप सिंह संधू और सुमन भट्टी ने पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से ‘अग भूल के प्रली को ना लायो’ गाना बनाया और गाया। गौरतलब है कि गुरदीप सिंह संधू जहां प्रशासन में नायब तहसीलदार के रूप में बेहतर सेवाएं निभा रहे हैं, वहीं समाज सुधार और पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे.

शाहकोट: गुरदीप सिंह संधू और सुमन भट्टी ने पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से ‘अग भूल के प्रली को ना लायो’ गाना बनाया और गाया। गौरतलब है कि गुरदीप सिंह संधू जहां प्रशासन में नायब तहसीलदार के रूप में बेहतर सेवाएं निभा रहे हैं, वहीं समाज सुधार और पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों में एक कलाकार के रूप में भी उनकी अहम भूमिका है। पराली गीत में पराली को आग न लगाकर उसके संरक्षण हेतु सरकार एवं प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया गया है तथा पराली से प्राकृतिक वनस्पति एवं मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक किया गया है।

Latest News