अमृतसर: पंजाब के प्रसिद्ध गायक और अभिनेता गुरनाम भुल्लर का हिंदू कॉलेज में आगमन हुआ। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर राकेश जोशी ने गुरनाम भुल्लर का हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि गुरनाम भुल्लर मनोरंजन के क्षेत्र में प्रसिद्ध नाम है। आज के युवाओं में वह बेहद लोकिप्रय है। गुरनाम भुल्लर अपनी फिल्म खिडारी की प्रमोशन के लिए आए थे। उनके साथ फिल्म में अभिनय करने वाले करतार चीमा, अभिनेत्री सुरिभ ज्योति, प्रभ ग्रेवाल, नवदीप कलेर, लखविंदर सिंह लक्खा, धीरज और फिल्म प्रोड्यूसर रविश अबरोल और आकाशदीप चेली भी उपस्थित थे। उन्होंने कॉलेज में संगीत एवं नृत्य के द्वारा सबका मन मोह लिया। छात्रों ने इस समारोह में खूब आनंद उठाया। इस अवसर पर उप्राचार्य प्रोफेसर संजय खन्ना, रजिस्ट्रार डॉक्टर विजय कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार प्रोफेसर रितु जेटली उपस्थित थे।