मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि उन्होंने सिर्फ पैसों के लिए कोई फिल्म साइन नही की है।राजकुमार राव ने बताया, मैंने कभी पैसों के लिए काम नहीं किया।कई बार ऐसा मौके आए जहां लोगों ने कहा की आप ये कर लो, पैसे मिल जाएंगे लेकिन मैंने नहीं चुना। क्योंकि उससे रातों की नींद उड़ जाती है। जो पैसा खराब नीयत से आता है या खराब तरीके से आता है, मुझे वह नहीं चाहिए। मुझे मेरी सुकून की नींद बहुत पसंद है। जितना मिला, उतना मेरे लिए ठीक है।
राजकुमार राव इन दिनों फिल्म ‘स्त्री 2’ में काम कर रहे हैं। राजकुमार राव ने बताया स्त्री 2 का पहला शेडयूल पूरा हो चूका हैं। स्त्री 2 बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। बहुत लोग है जो इस फिल्म को बहुत प्यार करते है। हम उसी शिद्दत और उसी प्यार से बना रहे है जो हमने पहले बनाई थी। ‘स्त्री ‘ एक अच्छी फिल्म है, जिसके लॉयल फैन फोल्लोविंग है।हम फिल्म स्त्री 2 को बहुत ईमानदारी से बना रहे हैं, बिना कोई बैगेज की हमें यह भी हिट करवानी है। हमने पहला पार्ट भी सिर्फ पैसे कमाने के इरादे से नहीं बनाई थी, इस बार भी हम मजे करते-करते स्त्री 2 बना रहे हैं, पूरी सादगी के साथ।