Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘पौरशपुर 2’ में उनका किरदार उन्हें ‘शक्तिशाली’ महसूस कराती है: शर्लिन चोपड़ा

मुंबई: एक्ट्रेस शर्लनि चोपड़ा अपकमिंग रिलीज ड्रामा सीरीज ‘पौरशपुर’ के सीजन 2 की में महारानी स्रेहलता की भूमिका निभाएंगी। एक्ट्रेस ने अपने बोल्ड आउटफिट्स के लिए लगातार मिल रही आलोचना के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘पौरशपुर 2’ में उनकी भूमिका ने उन्हें सशक्त महसूस कराया है।

अपने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपनी एक क्लिप पोस्ट की, जिसमें उन्हें इंडियन फिल्म हिस्ट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा था, जिसमें उन्होंने महारानी स्रेहलता की भूमिका देने के लिए एकता कपूर और प्रोडक्शन कंपनी को धन्यवाद दिया।उन्हेंने कहा, ’मैं महारानी स्रेहलता के इस बेहद मजबूत किरदार को निभाने का मौका देने के लिए एकता कपूर और एएलटी को धन्यवाद देना चाहती हूं।

मुझे अक्सर मेरे ड्रेसिंग चॉइस के लिए बुलाया जाता है, और मैं आमतौर पर केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस या प्रमोशन इवेंट में ही उनके बारे में बोलती हूं।’‘लेकिन जो लोग मुझे ड्रेसिंग चॉइस के लिए बुला रहे हैं, मैं कहना चाहती हूं कि आज सम्मानित होने और ‘पौरशपुर 2’ में अपनी भूमिका के लिए, मैं पहले से कहीं अधिक शक्तिशाली महसूस करती हूं।‘

Exit mobile version