Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘Hit Girl’ Sharvari ने भावुक पोस्ट के जरिए अपने अद्भुत साल का किया जिक्र, सभी का किया शुक्रिया

मुंबई: 2024 में शर्वरी ने बॉलीवुड की उभरती हुई स्टार्स में जगह बनाई, यह साबित करते हुए कि प्रतिभा और मेहनत से बाहरी होने की बाधाएं भी पार की जा सकती हैं। अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ, फिल्मों जैसे मुँज्या, महाराज और वेदा में, उन्होंने दर्शकों और आलोचकों का दिल जीत लिया। आने वाले नए कलाकारों के लिए वह प्रेरणा बन चुकी हैं।

जैसे ही शर्वरी ने साल 2025 की शुरुआत की, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने सफर और बीते साल के लिए आभार व्यक्त करते हुए लिखा:

“जैसे ही हम 2025 में कदम रखते हैं… मैं हर उस शख्स का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया, प्यार दिया, मेरी भलाई की कामना की, मुझ पर विश्वास किया, मुझे मौका दिया, मेरी गलतियों को नज़रअंदाज़ किया, मुझे समझा, मेरे सपनों को अहमियत दी, मुझे मेरे उम्र या जेंडर के कारण खारिज नहीं किया, मुझे खुलकर जीने और व्यक्त करने दिया, और हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। आप सभी को दिल से धन्यवाद!

Exit mobile version