Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन एक बार फिर यूनिफॉर्म में आयेंगे नजर

 

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन फिल्म ‘फाइटर’ में कई वर्षों के बाद वायुसेना पायलट की यूनिफॉर्म में नजर आने वाले है और उनके साथ-साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर जैसे सितारे फिल्म में अपना किरदार निभाते दिखाई देंगे।इस एक्शन फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण की रोमांटिक केमिस्ट्री भी नजर आयेगी। फिल्म रिलीज से पहले ही सामने आए टीजर में इसकी झलक देखने को मिली है और अब एक नया गाना आने वाला है, जिसमें दोनों कलाकार बोल्डनेस का तड़का लगाते दिखेंगे।

इस गाने को समुद्र किनारे फिल्माया गया है, जिसमें दीपिका पादुकोण स्विमसूट में दिखेंगी। वहीं ऋतिक रोशन बिना कमीज पहने नजर आने वाले हैं। दोनों की केमिस्ट्री कमाल की होने वाली है। इस गाने को लेकर ‘फाइटर’ स्टार ऋतिक रोशन ने अपडेट साझा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस गाने का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें दीपिका पादुकोण ब्लैक मोनॉकिनी में नजर आ रही हैं। ऋतिक रोशन दीपिका को कमर से पकड़े दिख रहे हैं। रिलीज होने वाले इस गाने का नाम ‘इश्क जैसा कुछ’ है।

इस पोस्टर को शेयर करते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा, ‘इश्क जैसा कुछ’, 22 दिसंबर को रिलीज होगा।’ दीपिका पादुकोण ने भी इसी कैप्शन के साथ पोस्ट साझा किया है।मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, ‘फाइटर’ सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है। इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Exit mobile version