Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मुझे नहीं पता था कि मैं इतनी एक्टिंग कर सकती हूं: नुसरत भरूचा

मुंबई: अभिनेत्री नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी फिल्ज़्म ‘अकेली’ में ज्योति की भूमिका निभाने की तैयारी कर रही हैं। अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें कभी नहीं पता था कि वह इतनी भूमिकाएं निभा सकती हैं। नुसरत ने ‘प्यार का पंचनामा’ फ्रेंचाइजी से नेहा, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ से स्वीटी, ‘ड्रीम गर्ल’ से माही और ‘छोरी’ से साक्षी जैसे कई यादगार किरदार दिए हैं।

आईएएनएस से बातचीत में नुसरत ने ऐसे किरदार निभाने और उनसे अपनी पहचान बनाने के बारे में बात की।अभिनेत्री ने कहा कि जब मैंने शुरुआत की तो मुझे नहीं पता था कि मैं इतना अभिनय कर सकती हूं। मुझे कभी नहीं पता था कि मैं अलग-अलग भूमिकाएं कर सकती हूं। मुझे जो दिया गया था मैंने उससे शुरुआत की, मैंने किरदारों को पढ़ा और इसका आनंद लेते हुए अलग तरीके से करने की कोशिश की।

उन्ज़्होंने कहा कि फिर मुझे एक और स्क्रिप्ट मिली। मैंने कोशिश की और कुछ हासिल किया। जब मैं इसे हासिल नहीं कर पाती, तो मैं अपने निर्देशक से सलाह लेती हूं।नुसरत ने कहा कि अपने किरदारों को अलग दिखाने के लिए वह जरूरत पड़ने पर ही अलग-अलग चीजें आजमाती हैं।उन्ज़्होंने कहा कि आवाज चेंज करूं, चाल बदलूं, लुक चेंज करूं, अगर जरूरत हो तो विचित्रता में थोड़ी सी बारीकियां जोड़ दूं।

अगर जरूरत नहीं है तो मैं एक सामान्य लड़की का किरदार निभाकर भी खुश हूं।उसने साझा किया मैंने फिल्मों और किरदारों की एक व्यापक दुनिया की खोज की है, जिसके बारे में मैंने नहीं सोचा था।’अकेली’ में नुसरत युद्ध क्षेत्र में फंसी ‘साधारण भारतीय लड़की‘ की भूमिका निभाई है। यह थ्रिलर ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रणय मेश्राम ने किया है। यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

Exit mobile version