नयी दिल्ली: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने कहा कि उन्हें प्रशंसकों द्वारा दिए गए ‘‘नेशनल क्रश’’ जैसे किसी तमगे से परेशानी नहीं है, लेकिन ये तमगे उन्हें एक कलाकार के रूप में परिभाषित नहीं करते हैं।
मंदाना महज 28 साल की उम्र में हाल के समय में सबसे बड़ी अभिनेत्री के रूप में उभरी हैं। उनकी फिल्म ‘गीता गोंिवदम’, ‘डियर कॉमरेड’, ‘भीष्म’, ‘सीता रामम’, ‘वारिसु’ और ‘पुष्पा एवं पुष्पा-2’ को लोगों ने बहुत पसंद किया था।
मंदाना ने कहा कि एक कलाकार के तौर पर उनके लिए सबसे ज्यादा मायने यह रखता है कि लोग उनकी फिल्मों को कितना प्यार देते हैं।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि किसी तरह का तमगा होने से आपके करियर में आपको कोई मदद मिलेगी। आपके प्रशंसकों के प्यार के कारण आपको यह तमगा मिलता है। वे आपको इन्हीं नामों से बुलाना चाहते हैं और वे ऐसा ही करेंगे लेकिन फिर भी ये सभी तमगे सिर्फ तमगे ही होते हैं..’’ मंदाना ने साल 2016 की फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और उस दौरान उन्हें लगा था कि यह केवल उनकी एक फिल्म होगी और इसके बाद उन्हें और फिल्मों में काम करने का मौका नहीं मिलेगा।
मंदाना ने कहा, ‘‘लेकिन अब मैं यहां हूं। मैं 24 फिल्में कर चुकी हूं और मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं क्योंकि यहां बहुत सी खूबसूरत महिलाएं हैं और बहुत सी प्रतिभाशाली महिलाएं हैं लेकिन मैं बस अपने सफर पर हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने दर्शकों और अपने शुभचिंतको के साथ सचमुच जुड़ाव महसूस करती हूं.. और मैं इसे अपने दिल के करीब रखना चाहती हूं और अपनी फिल्में करती रहना चाहती हूं।’’अभिनेत्री ने पिछले दो वर्ष में उत्तर और दक्षिण फिल्म जगत की दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है।
उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की 2023 की फिल्म ‘एनिमल’ में अभिनेता रणबीर कपूर के साथ अभिनय किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। वहीं, उन्होंने फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ में दोबार से लोगों का पसंदीदा किरदार श्रीवल्ली निभाया। इस फिल्म ने दुनिया भर में 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।
दोनों फिल्म जगत में किसी भी फिल्म को चुनने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये उनके लिए चुनौतीपूर्ण होता है। मंदाना ने कहा, ‘‘सच बताऊं तो आज अगर दक्षिण और हिंदी के किसी कार्यक्रम में मुझे एक ही समय पर जाना पड़े तो यह मेरे लिए मुश्किल होता है, लेकिन मुझे पता है कि मुझे हर जगह से कितना प्यार मिला है, इसलिए यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपनी नींद को ‘बाय बाय’ कहूं और बस यहां जाऊं।’’