Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मुझे घुड़सवारी सीखने और अपने डर पर काबू पाने में आया मजा : Kanika Mann

मुंबईः शो चांद जलने लगा में नजर आने वाली एक्ट्रेस कनिका मान (Kanika Mann) ने साझा किया कि उन्होंने कभी घुड़सवारी (Horse Riding) का प्रयास नहीं किया था। यहां तक कि खतरों के खिलाड़ी 12 में दौरान भी नहीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखायी और सीखा। घोड़ों के प्रति अपने डर पर काबू पाने के बारे में बात करते हुए कनिका मान (Kanika Mann) ने कहा, कि ’हर एक नए प्रोजेक्ट सीखने और नई चीजों को आजमाने के अवसरों के साथ-साथ चुनौतियां भी लेकर आती है। मुझे खुशी है कि चांद जलने लगा के लिए घुड़सवारी सीखकर मुझे सशक्त और चिकित्सीय अनुभव मिला।’

’मैं लंबे समय तक घुड़सवारी (Horse Riding) के डर से नहीं लड़ सकी। खतरों के खिलाड़ी 12 में मेरे कार्यकाल के बाद भी, यह डर दूर नहीं हुआ। मैं आभारी हूं कि मैंने इस खेल में हिस्सा लिया और इस प्यारे जानवर की सवारी का आनंद लिया।’ ’मैंने घुड़सवारी (Horse Riding) का क्रैश कोर्स किया। मुझे समय रहते यह स्किल सीखना पड़ा क्योंकि हमारा शूट शेडय़ूल बहुत बिजी था और अब भी है। एक बार जब मैंने घोड़े से दोस्ती कर ली, तो कुछ नया करने और एक नया दोस्त बनाने को लेकर बच्चों जैसा उत्साह था।’ चांद जलने लगा कलर्स पर प्रसारित होता है।

Exit mobile version