Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IIFA 2024: ‘Animal’ और ‘Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani’ के लिए सबसे ज्यादा नामांकन

नई दिल्ली: फिल्म एनिमल और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) 2024 में सबसे ज्यादा नामांकन हासिल किए हैं। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना अभिनीत एनिमल ने सबसे ज्यादा 11 श्रेणियों में नामांकन हासिल किए हैं जबकि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत रॉकी और रानी.. को 10 श्रेणियों में नामांकन मिले हैं। आईफा ने 10 खंडों में आईफा 2024 ‘पॉपुलर कैटेगिरी नोमिनेशंस’ की पूरी सूची जारी की, जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, निर्देशन, मुख्य भूमिका – पुरुष और महिला शामिल हैं। सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में नामांकन हासिल करने वाली फिल्मों में 12वीं फेल और सत्यप्रेम की कथा, एनिमल, रॉकी और रानी.., जवान, और भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित सैम बहादुर शामिल हैं।

निर्देशन श्रेणी में, 12वीं फेल के लिए विधु विनोद चोपड़ा, एनिमल के लिए संदीप रेड्डी वांगा, रॉकी और रानी.. के लिए करण जाैहर, जवान के लिए एटली, पठान के लिए सिद्धार्थ आनंद और ओएमजी 2 के लिए अमित राय के बीच मुकाबला है। मुख्य किरदार (महिला) के पुरस्कार के लिए भट्ट (रॉकी और रानी.’), दीपिका पादुकोण (‘पठान’), रानी मुखर्जी (‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉव्रे’), कियारा आडवाणी (‘सत्यप्रेम की कथा’) और तापसी पन्नू (‘डंकी’) नामांकन हासिल करने वाली अभिनंत्रियां हैं। मुख्य भूमिका (पुरुष) श्रेणी में विक्रांत मैसी (12वीं फेल), रणबीर कपूर (एनिमल), रणवीर ंिसंह (रॉकी और रानी..), शाहरुख खान (जवान), विक्की कौशल (सैम बहादुर) और सनी देओल (गदर 2) ने नामांकन हासिल किया है।

Exit mobile version