Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

असल जिंदगी में मैं ‘Mirzapur’ के गुड्डू पंडित से बहुत अलग हूं : Ali Fazal

मुंबई : वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के सीजन 3 का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच एक्टर अली फजल ने बताया है कि उन्होंने अपने किरदार गुड्डू पंडित को पहले एनालिटिकल तरीके से समझने की कोशिश की। यह उनके असल जिंदगी से बहुत अलग है। ‘मिर्जापुर 3’ में अली फजल, पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, हर्षतिा गौर, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेनयुली और ईशा तलवार जैसे कई कलाकार नजर आएंगे। शो में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह फॉर्मेट मेरी लाइफ और परफॉर्मेंस का अहम हिस्सा बन गया है, क्योंकि यह एक ऐसी जगह है जहां लोग पूरी जर्नी को ट्रैक करते हैं, जिन्होंने सीजन 1, सीजन 2 देखा है, वह सीजन 3 की कहानी को आसानी से समझ पाएंगे।

मुझे नहीं पता कि सीजन 3 में क्या है, लेकिन मैंने इसमें एक ऐसे लड़के के ग्राफ को जस्टिफाई किया है, जो अपने आस-पास इतने भ्रष्टाचार के बावजूद अपनी मासूमियत को बनाए रखता है। उन्होंने आगे कहा, ‘सीरीज की कहानी में एक ऐसी दुनिया है, एक ऐसा कैरेक्टर है जिससे मैं जुड़ा हुआ नहीं हूं, लेकिन मैंने इसे एनालिटिकल तरीके से समझने की कोशिश की है। मैंने उनके लिखने के तरीके, उनके सोचने के तरीके और उन क्षेत्रों में लोगों के साथ उनके बर्ताव को लेकर स्टडी की। और निश्चित रूप से, उन्हें किसी भी अंदाज में बताया जा सकता है।

अली के कहा कि गुड्डू एक बॉडीबिल्डर है और इस किरदार के साथ पागलपन से जुड़ा हुआ है। चुनौतियों के बारे में बात करते हुए अली ने कहा, ’मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती खुद को असल जिंदगी में इस किरदार से दूर रखने और कैरेक्टर को बिना जज किए निभाने की थी। दस-एपिसोड की मिर्जापुर 3′ का प्रीमियर 5 जुलाई से प्राइम वीडियो पर होगा। ‘मिर्जापुर’ का पहला सीजन 2018 में रिलीज हुआ था, जबकि दूसरा सीजन 2020 में जारी किया गया था। दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी और श्रिया पिलगांवकर जैसे कलाकार इस शो के पिछले सीजन का हिस्सा रह चुके हैं।

Exit mobile version