Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘सा रे गा मा पा’ में अनु मलिक ने निष्ठा-रोनिता को बताया ‘आशा’ और ‘लता जी’ की जोड़ी

मुंबई: गायन आधारित रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में संगीतकार और जज अनु मलिक ने प्रतियोगी जोड़ी निष्ठा-रोनिता की जमकर प्रशंसा की। उन्-होंने इस जोड़ी को ‘आशा भोंसले’ और ‘लता मंगेशकर’ की जोड़ी बताया। दोनों प्रतियोगीसाझेदारों ने,’मोसे छल किया जाए’ और ‘घर मोरे परदेसिया’ गाकर जजों को बेहद खुश कर दिया।अनु मलिक ने उनके अभिनय से प्रभावित होकर कहा, ‘सा रे गा मा पा’ के मंच पर ऐसी असाधारण प्रतिभा को देखना बहुत रोमांचक है।

आप दोनों अद्भुत गायक हैं और पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुति देते हैं।’’उन्होंने कहा, ‘आपके मंच छोड़ने से पहले मैं तहे दिल से सभी को यह कहना चाहूंगा कि निष्ठा और रोनिता हमारे शो की ‘आशा’ और ‘लता’ जी हैं।‘नीति मोहन ने कहा, ‘‘आपके प्रदर्शन के बाद, हम सभी ने फैसला किया है कि आप दोनों इस स्वर्ण पदक के हकदार हैं।

साथ ही, मुझे यह भी कहना होगा कि आप जैसी प्रतिभाएं, जो आडिशन और मेगा आडिशन में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, ‘सा रे गा मा पा’ की महानता को बढ़ा रही हैं। हमें आप पर सचमुच गर्व है।‘निष्ठा शर्मा और रोनिता बनर्जी शो में अपनी अनूठी गायन प्रतिभा पेश कर रहे हैं।सा रे गा मा पा’ हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे विशेष रूप से जी टीवी पर प्रसारित होता है।

Exit mobile version