Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘अभद्र भाषा’ का इस्तेमाल में Ranveer Allahbadia और Samay Raina के खिलाफ शिकायत दर्ज होने पर मांगी माफी

India Got Latent Controversy

India Got Latent Controversy

India Got Latent Controversy : स्टैडअप कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट‘ आए दिन विवादों में घिर गया है। इस शो के नए एपिसोड में यूट्यूबर आशीष चंचलानी, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया नजर आए थे। शो में रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ को लेकर कमेंट किया था। इसके बाद वो विवादों में आ गए। अब यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट के ऑर्गेनाइजर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। इंडियाज गॉट लेटेंट में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर इनके खिलाफ मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है। लेटर में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी, बोले- ‘मैं बेहतर होने का वादा करता हूं’

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स पर अश्लील जोक्स करने पर आलोचनाओं से घिरे यूटय़ूबर-पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने माफी मांगी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए रणवीर अल्लाहबादिया ने कैप्शन में लिखा, ‘‘मैंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में जो भी कहा, वह मुझे नहीं कहना चाहिए था। मैं माफी चाहता हूं।‘‘ शेयर किए गए वीडियो में रणवीर कहते नजर आए, ‘‘मेरा शो में किया गया कमेंट गलत था। यह मजाकिया भी नहीं था। कॉमेडी मेरी विशेषता नहीं है, मैं करता भी नहीं। मैं आप लोगों से सिर्फ माफी मांगने आया हूं। आप में से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं और जाहिर है, मैं इसका इस्तेमाल इस तरह नहीं करना चाहता।‘‘

रणवीर ने वीडियो में बताया कि उनसे जो भी गलती हुई, उसके लिए वह कोई भी तर्क या वजह बताना नहीं चाहते, उन्हें बस सबसे माफी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, ‘‘जो कुछ भी हुआ मैं उसके पीछे कोई संदर्भ, औचित्य या तर्क नहीं देना चाहता। मैं सिर्फ माफी मांगने आया हूं। व्यक्तिगत रूप से मेरी निर्णय क्षमता में कमी थी। पॉडकास्ट को सभी उम्र के लोग देखते हैं। मैंने जो भी किया, वह गलत था।‘ अल्लाहबादिया ने वीडियो में परिवार का हवाला देते हुए आगे कहा, ‘‘मैं ऐसा व्यक्ति नहीं बनना चाहता, जो इस जिम्मेदारी को हल्के में ले और परिवार ऐसी चीज है, जिसका मैं कभी अनादर नहीं करूंगा। इस प्लेटफॉर्म का बेहतर इस्तेमाल करने की जरूरत है। इस पूरे अनुभव से मैंने यही सीखा है। मैं बस बेहतर होने का वादा करता हूं। मैंने वीडियो के निर्माताओं से वीडियो से असंवेदनशील हिस्से हटाने के लिए कहा है और अंत में मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मुझे आप सभी से माफी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि आप एक इंसानियत के तौर पर मुझे माफ कर देंगे।‘‘

 

मैंने अभी तक देखा नहीं है : देवेंद्र फडनवीस

समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के विवाद पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने भी कहा कि, ‘मुझे इसके बारे में पता चला है। मैंने अभी तक देखा नहीं है। शो में चीजें गलत तरीके से कही और प्रेजेंट की गईं। देश में सभी को बोलने की आजादी है लेकिन हमारी आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आजादी का अतिक्रमण करते हैं। हमारे समाज में हमने कुछ नियम बनाए हैं। अगर इस नियम का कोई उनका उल्लंघन करता है तो ये बिल्कुल गलत है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

 

वीडियो बहुत चौंकाने वाला है : रेखा शर्मा

वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की पूर्व प्रमुख और राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा की भी इस पर प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा, वीडियो बहुत चौंकाने वाला है। मुझे लगता है कि चाहे वो महिला हो या पुरुष, इस तरह का मजाक समाज कभी स्वीकार नहीं करता। एक मां या महिला के शरीर के बारे में मजाक उड़ाना अच्छा नहीं लगता। आज का युवा नैतिक रूप से इस स्तर तक कैसे गिर गया है। मुझे लगता है कि ऐसे चुटकुले अन्य लोगों को प्रभावित करते हैं, जो इस तरह की क्रिएटिव चीजों में लगे हों। मसलन- स्टैडअप कॉमेडी या कुछ और। मैंने कार्रवाई करने के लिए उस वीडियो को राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष को भेज दिया है।

 

प्रियांक कानूनगो ने यूट्यूब को लिखी चिट्ठी

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी पर एनएचआरसी (राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग) सदस्य प्रियांक कानूनगो ने यूट्यूब की पब्लिक पॉलिसी हेड मीरा चैट को पत्र लिखा है। उन्होंने निर्देश दिया है कि यूट्यूब से संबंधित एपिसोड/वीडियो को हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए। ऐसी सामग्री को हटाने से पहले आपको संबंधित पुलिस अधिकारियों को चैनल और विशिष्ट वीडियो का विवरण प्रस्तुत करना होगा, जहां आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए एफआईआर दर्ज की गई है। इस संबंध में एक कार्रवाई रिपोर्ट इस पत्र के जारी होने की तारीख से तीन (10) दिनों के भीतर आयोग को प्रस्तुत की जाएगी’।

 

Exit mobile version