Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Irrfan Birth Anniversary: पिता की मौत के बाद बेटे बाबिल ने खुद को डेढ़ महीने के लिए कर लिया था खुद को बंद

दिग्गज अभिनेता इरफान खान बेशक आज हमारे बिच नहीं रहे लेकिन आज भी पूरी दुनियां उन्हें याद करती है। मदारी’, ‘कारवां’, ‘करीब करीब सिंगल’ और ‘हिंदी मीडियम’ जैसी हिट फ़िल्में देने वाले एक्टर इरफान खान की आज 56वीं बर्थ एनिवर्सरी है। बेशक वे आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन लोग उन्हें यद् करते हैं। साथ ही परिवार में भी सब उन्हें यद् करते हैं खासतौर से बेटे बाबिल। बता दें के बेटे बाबिल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पिता के इंतकाल ने उन्हें कितना तोड़ दिया था।

बाबिल ने 2022 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई फिल्म ‘कला’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने एक गायक की भूमिका निभाई थी। उनके अभिनय के साथ-साथ इस फिल्म की भी खूब तारीफ हुई थी। इसी के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने अपने पिता के निधन के बाद खुद की हालत को भी बयां किया था। जैसा कि आपको मालूम है कि एक्टर इरफान को 2018 में कैंसर का पता चला था। उन्होंने इसकी जानकारी एक इमोशनल पोस्ट के जरिए दी थी और UK में इलाज भी करवाया था। वहीं, लंदन में बाबिल भी आर्ट्स डिग्री की पढ़ाई कर रहे थे।

इंटरव्यू में बताया था, ‘जब पापा की मौत हुई तो उसके पहले दिन तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। हफ्तेभर बाद जब दिल-दिमाग ने इस बात को माना कि ऐसा कुछ हुआ है तो इसने मुझे झकझोर कर रख दिया। और उसके बाद जो मेरी हालत हुई वो बहुत ही बुरी थी। मैंने अपने आप को डेढ़ महीने एक कमरे में बंद कर लिया था।’

ए्क्टर बाबिल ने अपने पिता की गैरमौजूदगी को याद कर बताया था, ‘पापा बहुत ज्यादा शूटिंग करते थे। वह लंबे-लंबे शूटिंग शेड्यूल के लिए चले जाते थे। जब उनकी डेथ हुई तो मैंने किसी तरह खुद को ये समझाया कि वह शूटिंग शेड्यूल के बाद वापस आएंगे। लेकिन फिर मुझे धीरे-धीरे एहसास होने लगा कि यह एक कभी खत्म न होने वाला शूटिंग शेड्यूल है। वह अब वापस नहीं आने वाले।। मैंने अभी-अभी अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया है। इस पल ने मुझे इतना तोड़ दिया था, जिसको मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। लेकिन उनकी यादों से मैं पॉजिटिव रहता हूं।’ आज भी उनकी यादें हमारे दिल में हैं।

Exit mobile version