Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ईशान खट्टर ‘पिप्पा’ में अपनी वर्दी से सबपर बिखेरेंगे जादू, वायरल हो रहा फर्स्ट लुक

मुंबई: आगामी फिल्म ‘पिप्पा’ में अभिनेता ईशान खट्टर अपने वर्दी वाले लुक से दर्शकों को लुभाते नजर आएंगे। ईशान ने फिल्ज़्म में वास्तविक जीवन के युद्ध नायक कैप्टन के किरदार को लेकर अपनी तैयारियों के बारे में खुलासा किया। ईशान ‘पिप्पा’ में एक युद्ध नायक का किरदार निभाने की चुनौती स्वीकार करते हैं।

ईशान ने साझा किया कि ‘पिप्पा’ में कैप्टन बलराम मेहता के किरदार ने मुझे आकर्षति किया। मैंने 26 साल की उम्र में कैप्टन बलराम का किरदार निभाकर खुद को अविश्वसनीय रूप से सम्मानित महसूस किया, जो संयोग से वही उम्र है जब कैप्टन बलराम सिंह मेहता (अब ब्रिगेडियर) ने युद्ध लड़ा था।ईशान ने इसके लिए महत्वपूर्ण समय समर्पति किया, कई बूटकैंप में भाग लिया और सशस्त्र बलों के साथ पर्याप्त समय बिताया।

उन्होंने कहा, ‘हम राजस्थान और महाराष्ट्र में दो सेना छावनियों में सात-सात दिन रहे। हमें टैंक चलाना सिखाया गया। हमने पश्चिम बंगाल में 45 दिनों तक शूटिंग की और गरीबपुर की लड़ाई जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं को फिल्माया, जिससे मुझे उनके दृष्टिकोण से युद्ध की समझ हासिल करने की अनुमति मिली।‘

‘पिप्पा’ इतिहास के एक ऐतिहासिक क्षण, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ‘गरीबपुर की लड़ाई’ की एक रोमांचक कहानी है, जो बांग्लादेश की स्वतंत्रता के संघर्ष में महत्वपूर्ण थी।फिल्म में मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेनयुली और सोनी राजदान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।यह फिल्म ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब ‘द बर्नगिं चैफीज’ पर आधारित है। फिल्म मेनन, तन्मय मोहन और रविंदर रंधावा द्वारा लिखी गई है।यह फिल्ज़्म 10 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

Exit mobile version