Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

किरदार कितना लंबा है, इससे फर्क नहीं पड़ता : Abhishek Bhalerao

मुंबईः वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ में इंस्पेक्टर मालवाडे की भूमिका निभा रहे ‘क्लास ऑफ 83’ के अभिनेता अभिषेक भालेराव ने स्टीरियोटाइप होने की आशंका के बारे में बात की हैं। उन्होंने कहा कि अभी उनका ध्यान एक अच्छा प्रोजेक्ट पाने पर है न कि इसपर कि उनका किरदार कितना लंबा है। उन्होंने कहा: कि “मुझे स्टीरियोटाइप होने का डर नहीं है। मुझे जिस तरह के किरदार मिलते हैं, मैं उससे खुश हूं। भले ही यह आमतौर पर एक पुलिस वाले की भूमिका हो, पुलिस वाले का किरदार हमेशा अलग रहा है। यह निश्चित रूप से बोरिंग नहीं है। इसके अलावा, मुझे इन वास्तविक जीवन के नायकों की भूमिका निभाना पसंद है, जब मैं पूरी वर्दी पहनता हूं और परफॉर्म करता हूं तो मेरे अंदर का बच्चा खुश हो जाता है।”

अभिषेक ‘चॉपस्टिक्स’, ‘लिटिल थिंग्स’, ‘मसाबा मसाबा’ सहित अन्य में अपने काम के लिए जाने जाते हैं।
इस बारे में बात करते हुए कि भूमिका की लंबाई उनके लिए कितनी मायने रखती है, उन्होंने कहा: “मेरे करियर के इस प्वाइंट पर भूमिका की लंबाई उतनी मायने नहीं रखती है, जितना कि सीन का महत्व। मैं खुशी-खुशी भूमिका निभाऊंगा, भले ही मैं यह एक सीन में हूं, लेकिन इसका प्रभाव हो।”

“इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘छोटे रोल बिग इम्पैक्ट’ के किरदारों के बारे में एक पोस्ट वायरल हो रही है, मैं इस तरह के किरदारों को निभाना पसंद करूंगा और दर्शकों पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ूंगा और पॉप कल्चर, मीम्स और मजेदार चर्चाओं का हिस्सा बनूंगा। इस तरह बड़े प्रभाव वाले ये छोटे पात्र अमर हो जाते हैं और पीढ़ियों द्वारा याद किए जाते हैं।” ‘राणा नायडू’ अमेरिकी सीरीज ‘रे डोनोवन’ का भारतीय रूपांतरण है, और इसे करण अंशुमान ने बनाया है। सीरीज में राणा दग्गुबाती, वेंकटेश दग्गुबाती, सुचित्रा पिल्लई, गौरव चोपड़ा और सुरवीन चावला हैं।

Exit mobile version