बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने शाहरूख खान को देश का सबसे बड़ा एक्शन हीरो बताया है। यशराज बैनर तले बनी सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है।फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हुयी है। पठान के जरिये शाहरूख ने चार साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है।फिल्म पठान एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है।
फिल्म पठान में शाहरूख जबदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। जॉन ने शाहरूख को देश का सबसे बड़ा एक्शन हीरो बताया है। जॉन अब्राहम ने कहा कि आदित्य चोपड़ा की वजह से पठान इतनी बड़ी हिट हो पाई है। सबको लगता है कि मैं एक्शन हीरो हूं लेकिन आज मैं दावे से कह सकता हूं कि शाहरुख इस देश के सबसे बड़े एक्शन हीरो हैं।