Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Janhvi Kapoor ने मां Sridevi की याद में लिखा इमोशनल नोट, बोलीं : ‘मैं अब भी आपको ढूंढती हूं मां’

मुंबई: 24 फरवरी को दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की पांचवीं पुण्यतिथि है। उनकी बेटी और अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने इस मौके पर एक भावनात्मक नोट लिखा और कहा कि वह अभी भी अपनी “मम्मी” की तलाश करती हैं। जान्हवी ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां से बात करते हुए एक पुरानी तस्वीर साझा की। तस्वीर किसी इवेंट की लग रही है।

जाह्नवी ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “मैं अब भी हर जगह आपको ढूंढती हूं मां, फिर भी मैं वह सब कुछ करती हूं जिससे मुझे उम्मीद है कि मैं आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मैं जहां भी जाती हूं और जो कुछ भी करती हूं, वह आप पर शुरू और खत्म होता है।”

श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी, 2018 को दुबई में हुआ था। बाथ टब में गलती से डूबने से उनकी मौत हो गई। वह दुबई में एक फैमिली फंक्शन अटेंड करने गई थीं।श्रीदेवी की आखिरी बड़ी फिल्म 2017 की ‘मॉम’ थी, जिसके लिए उन्होंने मरणोपरांत राष्ट्रीय पुरस्कार भी अर्जित किया।जान्हवी अब ‘बवाल’ की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें वरुण धवन भी हैं।

Exit mobile version