बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जान्हवी कपूर सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में बनीं रहतीं हैं। एक्ट्रेस जान्हवी अक्सर अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल लुभाती है। फैंस भी इनके हर लुक्स को बहुत पसंद करते है। फिल्म ‘धड़क’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जान्हवी ने कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। उनकी फिल्मों को दर्शको द्वारा हमेशा अच्छा रिस्पांस मिला है।
हाल ही में जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर आने वाली मूवी ‘उलझ’ का पोस्टर अपने फैंस के साथ शेयर किय। जिसे देख कर प्रति फैंस में उत्सुकता देखने को मिल रही है। एक्ट्रेस के साथ मूवी में गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग, मेयांग चांग, सचिन खेदकर, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी जैसे कई एक्टर्स लीड रोल में दिखेंगे।
रिपोर्टर्स के अनुसार, मूवी की कहानी एक आईएफएस अफसर की है जिसका रोले जान्हवी कपूर करेंगी। अक्सर देखा गया है कि जो देशभक्तों के परिवार से होता है और वे कोई साजिश का शिकार बन जाता है। ऐसा ही कुछ इस फिल्म स्टोरी में दिखाया गया है। फिल्म में ऑफिसर को देशभक्तों के परिवार से होने पर उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस मूवी का निर्देशन नेशनल अवार्ड विनर सुधांशु सरिया करने वाले हैं और इसे परवेज शेख और सुधांशु सरिया ने लिखा है। इसके डायलॉग अतिका चौहान ने लिखे हैं। वहीं फिल्म की शूटिंग मई के आखिरी से शुरू होने वाली है।