मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर दक्षिण भारतीय स्टार जूनियर एनटीआर के साथ काम करती नजर आयेंगी। जाह्नवी कपूर ,फिल्म एनटीआर 30 से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म जूनियर एनटीआर की मुख्य भूमिका है। एनटीआर 30 की शूटिंग 23 मार्च से शुरु होगी। कहा जा रहा है कि यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी।
एनटीआर 30 एक एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन कोराताला शिवा कर रहे हैं।जूनियर एनटीआर और कोराताला शिवा पहले भी साथ काम कर चुके है। दोनों ने फिल्म जनता गैदार में साथ काम किया था।