Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘महसूस हुआ’ गाने के लिए जुबिन नौटियाल ने बिजी शेड्यूल के बावजूद निकाला समय

मुंबई: ‘रातां लम्बियां’, ‘तुम ही आना’ और कई अन्य गानों के लिए पहचाने जाने वाले सिंगर जुबिन नौटियाल ने बुधवार को फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ का नया ट्रैक ‘महसूस हुआ’ रिलीज किया। ट्रैक एक रोमांटिक धुन है, जिसमें मुख्य अभिनेता इमरान जाहिद और श्रुति सोढ़ी हैं।’अब दिल्ली दूर नहीं’ का निर्देशन कमल चंद्रा ने किया है। यह एक रिक्शा चालक के बेटे की सच्ची कहानी पर आधारित बताई जा रही है जिसने आईएएस की परीक्षा पास कर ली।

जुबिन नौटियाल कैसे इस प्रोजेक्ट में आए, यह साझा करते हुए, अभिनेता इमरान जाहिद ने साझा किया, “हमें लगा कि जुबिन की आवाज इस गाने के लिए बेस्ट है। शुरूआत में, जब हमने उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि गाना करना बहुत मुश्किल होगा क्योंकि वह बहुत बिजी हैं, इसलिए मैंने उनसे एक बार साउंडट्रैक सुनने और फिर फैसला लेने के लिए कहा। ट्रैक और कहानी सुनने के बाद, वह तुरंत इस गाने के लिए तैयार हो गए।”

गाने के बारे में बात करते हुए, म्यूजिक डायरेक्टर अजय सिंघा ने कहा, “जुबिन नौटियाल का ‘महसूस हुआ’ मेरे पसंदीदा रोमांटिक गानों में से एक है, जिसे मैंने अपनी फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ के लिए लिखा और कंपोज किया है। जब हमारे निर्माता विनय भारद्वाज जी ने अपने आईएएस के सपनों को पूरा करने के लिए एक लड़के के संघर्ष की यह प्रेरणादायक कहानी सुनाई, तो मैंने एक भावपूर्ण धुन बनाने की दिशा में काम किया, जो हर किसी से जुड़ सके।”

उन्होंने आगे कहा, “जुबिन खुशी-खुशी फिल्म के साउंडट्रैक का हिस्सा बनने के लिए आगे आए। मुझे यकीन है कि यह फिल्म सभी के साथ जुड़ेगी, खासकर छात्रों के साथ। मुझे इस अद्भुत फिल्म का हिस्सा बनाने और समर्थन देने के लिए ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ की पूरी टीम का आभारी हूं।”फिल्म दिनेश गौतम द्वारा लिखी गई है और विनय भारद्वाज, सैयद जेड और संजय मावर द्वारा निर्मित है।

Exit mobile version