Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘War 2’ के लिये Junior NTR ने ली 100 करोड़ की फीस!

मुंबई: दक्षिण भरतीय सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 में काम करने के काफी मोटी रकम चार्ज की है। आदित्य चोपड़ा के बैनर यशराज फिल्म्स के तहत बन रही ‘वॉर 2’ ऋतिक रौशन की मुख्य भूमिका है। अब इस फिल्म में जूनियर एनटीआर की एंट्री हो गई है। बताया जा रहा है कि जूनियर एनटीआर ‘वॉर 2’ में ऋतिक रौशन के साथ एक इंडियन स्पाई का किरदार निभाने वाले हैं।

कहा जा रहा है कि ‘वॉर 2’ के लिए जूनियर एनटीआर ने काफी मोटी रकम चार्ज की है। चर्चा है कि वह इस फिल्म के 100 करोड़ की फीस ले रहे हैं।ऋतिक रौशन की फीस भी इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये ही बताई जा रही है। फिल्म ‘आरआरआर’ की बड़ी सफलता के बाद जूनियर एनटीआर ने अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी है।

Exit mobile version