Kalki 2898 AD : 39 साल बाद कल्कि 2898 एडी में नजर आई Amitabh Bachchan और Kamal Haasan की जोड़ी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और दक्षिण भारतीय फिल्मों के दिग्गज स्टार कमल हासन की फिल्म कल्कि 2898 एडी इन दिनों चर्चा में बनी है। वही इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण जैसे कई कलाकार भी शामिल हैं।

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और दक्षिण भारतीय फिल्मों के दिग्गज स्टार कमल हासन की फिल्म कल्कि 2898 एडी इन दिनों चर्चा में बनी है। वही इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण जैसे कई कलाकार भी शामिल हैं। वही दर्शको को 39 साल बाद एक बार फिर अमिताभ और कमल को जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचाते नज़र आएगी। आपको बता दे कि इससे पहले भी वर्ष 1985 में प्रदर्शित प्रयाग राज के निर्देशन में बनी फिल्म गिरफ्तार में अमिताभ बच्चन और कमल हासन ने पहली बार साथ में काम किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और कमल हासन ने करण और किशन दो भाई का किरदार निभाया था।

इस फिल्म में रजनीकांत ने भी अहम भूमिका निभायी थी। फिल्म गिरफ्तार सुपरहिट साबित हुई थी। अमिताभ बच्चन और कमल हासन की जोड़ी 39 साल के बाद कल्कि 2898 एडी में नजर आयी है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि कमल हासन सुप्रीम यास्किन की भूमिका में हैं। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म आज दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

- विज्ञापन -

Latest News