Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Kangana Ranaut ने लगाई Nawazuddin Siddiqui की वाइफ Aaliya की क्लास, कहा- ‘क्या बदमाशी’…

बॉलीवुड के दिगज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों काफी मुश्किलों से गुजर रहे हैं क्योंकि एक्टर और उनकी वाइफ आलिया के बीच का विवाद दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल हाल ही में एक्टर की वाइफ ने उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जो काफी वायरल भी हुआ। ऐसे में अब दोनों के बीच बढ़ते विवाद में बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी एक्टर की वाइफ आलिया सिद्दीकी की क्लास लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

बता दें के कंगना ये पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा कि, “इतना दुख हो रहा है ये सब देख के…नवाज साहब को उनके घर के बहार ऐसे बेइज्जत किया जा रहा है। उन्होंने अपना सब कुछ फैमिली को दे दिया, कई साल रेंट पर रहे, रिक्शा में शूटिंग पर आते थे…पिछले साल ही उन्होंने ये बंगला खरीदा था और अब उनकी एक्स वाइफ इसे लेने आई है..बहुत दुख की बात है।’

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि, ‘नवाज साब ने आज तक जो भी कामया था अपने भइयो को दे दिया। एक्स वाइफ जिसे उन्होंने कई साल पहले तलाक दे दिया था। उसके लिए भी उन्होंने मुंबई में एक फ्लैट खरीदा, फिर अपनी मां के लिए एक बंगला खरीदा। तब वो बहुत एक्साइटिड थे और अब ये क्या हो रहा है..मैंने अभी देखा कि वो सड़क पर खड़े है और वो इतने बड़े स्टार का वीडियो बना रही है.. क्या बदमाशी है ये, इसे देखकर रोने का मन कर रहा है…एक्टिंग जॉब से पैसा कमाना आसान नहीं है, एक्टर बहुत मेहनत करते हैं। वो कैसे घर को अपने पास रखने का फैसला कर सकती है ?

 

Exit mobile version