Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Kangana ने Kargil के हीरो Captain Vikram Batra को उनकी पुण्यतिथि पर किया याद, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

मुंबई : हाल ही में मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा को पुण्यतिथि पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। रविवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कैप्टन विक्रम बत्रा की एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में उन्होंने हिंदी में लिखा, ‘भारत माता के वीर सपूत, कारगिल विजय के महानायक, परमवीर चक्र से सम्मानित, कैप्टन विक्रम बत्रा को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।‘

कैप्टन विक्रम बत्रा जून 1996 में देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में मानेकशॉ बटालियन में शामिल हुए। उन्होंने दिसंबर 1997 में आईएमए से स्रातक की उपाधि प्राप्त की और उन्हें जम्मू-कश्मीर राइफल्स की 13वीं बटालियन में कमीशन दिया गया था। उन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान बहादुरी से लड़ाई लड़ी। 7 जुलाई 1999 को तत्कालीन जम्मू और कश्मीर के कारगिल जिले में एरिया लेज पॉइंट 4875 के आसपास पाकिस्तानी सैनिकों से लड़ते हुए वे शहीद हो गए।

आपको बता दे कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ‘शेरशाह’ कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है। कंगना वर्तमान में संसद सत्र में भाग ले रही हैं। वहीं, वह अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए तैयार हैं, जिसमें वह पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ के बाद कंगना के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ भारतीय सरकार के 1975-1977 के आपातकाल के अशांत वर्षों की पड़ताल करती है, जिसमें राजनीतिक साजिश और सत्ता संघर्ष का एक मनोरंजक चित्रण किया गया है।

Exit mobile version